मेरी मम्मी एक बार अपने भाई के घर घूमने गयीं। वहाँ पर एक काले रंग का कुत्ता आकर सुबह से बैठ जाता था व जब सब बात करते तो वो बात के जवाब में हुंकार भरता था।मामी नै बताया कि जब कोई भी आता है तो वह बातों में जरूर शामिल होता है।
गता है जैसे कोई परिचितबात करता है।