एक तो कोरोना महामारी,
ऊपर से गर्मी का का भी
होगा प्रकोप जारी।
फिर होगी बरसात भारी
बचने की कर लें पूरी तैयारी
घरों में रहें बंद
घर में बनाएं 1वर्ग फिट का छोटा सोख्ता गड्ढ़ा
बडे़ नीम,पीपल,आक लगाएं,
अमरूद,पपीता,अंजीर,नीबू मुसम्मी अनार,या कोई भी फल खाएं,
2-2फुट की दूरी पर,
बीजों को जमीन में गड्ढ़ा कर मिट्टी में दबाएं
पानी से सींचते रहें,
बरसात के मौसम या एक दो मौसम बाद पेड़ उग जायेंगे
4-5साल में फल आ जायेंगे।
फिर आप ताजी फल खायेंगे
एक तरफ सोख्ता गड्ढ़ा,
किनारे बडे़ पेड़।
बीच की जमीन में बीज छिड़क दें,प्याज,गाजर,मूली शलजम आदि के।
आंगन की दीवार पर चढ़ा दें॰सब्जियों की बेलें सारी।
सब्जियों के बीज भी छिड़क दें।
बीच में1ईंट की लंबाई का रास्ता बना दें।
*जब सब घर में उगाएंगे ,तो कोरोना विषाणु के संक्रमण से भी बच जाएंगे।
क्योंकि बहुत से लोग स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं।
मास्क भी तब कुछ नहीं कर पायेगा,
अगर आप वायरस को निमंत्रण देने जायेंगे ।
*जो भी टहलेगा बाहर*
चुकानी पडेगी जिंदगी की कीमत भारी
कोरोना करेगा उसपर सवारी।
*
आज पूरा विश्व पर कोरोना विषाणु की तलवार लटक रही है।
यह एक छोटी कांटेदार गेंद जैसा॰है।
यह विदेश से छुपकर आने वालों के कारण फैल रहा है।
यह हवा में तैरकर दूसरे को यह संक्रमण देता है।
संक्रमण से बचने का बस एक उपाय है,घर से बाहर न निकलें।
अभी अगर आपने समय की गंभीरता नहीं समझी तो शायद आप समझने के लिये उदाहरण न बन जाएं।*आहारवेद।*