#ये महाराजा विक्रमादित्य तो भारत की हिस्ट्री में हैं
व उनका न्याय भी बहुत फेमस है,
#एक गांव में एक टीला था।
#एक अजीब सी₹बात थी उस टीले में,
#जो उस पर बैठ जाता वो हर फैसला एकदम सही करता।
#वह टीला
गांव के बच्चों का खेलने का स्थान बन गया।
#वहाँ पर बैठने वाला बच्चा किसी भी गांव के टॉपिक पर अपने फैसले ऐसे देता जैसे कोई जज हो।
#सभी विलेजर्स उसकी तारीफ
करते थे।
#अब सभी आस पास के गांवों के फैसले भी वहीं होने लगे।
#धीरे धीरे वह टीला मशहूर हो गया।
#कई साल बाद वहाँ खुदाई में एक सिंहासन निकला, ्
#उसमें 32परी थीं,
#रोज एक परी महाराजा विक्रमादित्य की एक कहानी सुनाती,
#32 वीं परी ने भी उनकी
सही जजमेंट की कहानी सुनाई,
#परउसके बाद वो सिंहासन पता नहीं किधर गया।
#कहते हैं कि 32वीं परी वो लेकर उड़ गयी।
,, SANGHARSH-91