*आओ मिलकर दिया जलाएं।
उजाले से कोरोना हारा।
जब नहीं मिला कहीं अंधियारा।
उसको वापस वहीं भगाएं।
जिस दूर देश से है वो आया।
आओ मिलकर दिया जलाएं।
*आहारवेद।*
रोज रात होती है, लाइटें एक निशंचित समय के लिए रोज बंद होती हैं।
एसी पंखे फ्रिज सब चलते हैं, कभी कोई पावर ग्रिड फेल नहीं
हुई। सब आराम से 9मिनट प्रकाश पर्व मनाकर अपने अपने घर से,अंधकार में निवास करने वाले कोरोना को,अपने घर से भगा सकते हैं।इसे अधिक से अधिक जनता से साझा करें कि कोरोना समस् विश्व से दूर चला जाए ।