*संक्रमण से बचाव:-

कोरोना के संक्रमण से दूर रखा व किसी भी वस्तु को साफ करना:-

*स्प्रिट को ग्वारपाठा जेल के साथ प्रयोग करें।
*एक नीबू को निचोड़कर एक भगौना पानी बनाकर किसी भी वस्तु को धो लें।
*एक मुट्ठी नमक को भी ऐसे ही एक बाल्टी पानी मे भर लें ।
*गलम पानी से भी।
*हर वस्तु को धूप में भी रखें।
*एक ढ़क्कन सिरका भी एक बाल्टी पानी में मिलाकर भी प्रयोग करें।

क्यारी में,पानी छिड़कने वाले डिब्बे में नीचे दिये गये कोई भी घोल को भर लें व साफ करें।

  • काले सिरके वाले पानी से नहाने से भी संक्रमण दूर हैता है।
    *मिट्टी का तेल या नमक पानी में मिलाकर घर में पोंछा लगायें।
    *शाम को घर में रोज बदलबदलकर,तेजपत्ता ,कपूर,
    मिर्च,लौंग ,नीम,आकआदि की धूनी दें।
    *इन सबसे संक्रमण दूर होता है।
    *ये अपने अपने घरों में दरवाजे पर‌ उगायें,तो इतनी जरूरत‌ ही नहीं पड़ेगी।
    आहारवेद।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s