*शंख नाद:-
महामारी को मार भगाओ,
बालकनी से ताली रोजहजाओ।
*भारतीय सभ्यता में शंखनाद का अपना खास महत्व है।
*शंखनाद से उत्पन्न ध्वनि तरंगें आसपास की समस्त नकारात्मकता को कंपित करती हैं व दूर कर देती हैं।
*आज सबनेशंखनाद किया व ताती बजाई,
*यह अगर रोज हो,तो कोरोना हमेशा को चला जाएगा,क्योंकि यह सुप्तावस्था में सिस्ट बनाकर चला जाता है।
*पूरे संसार में एक साध लाॅकडाउन कम से कम 3-4माह तक रहेगा,तो ये चला जाएगा,क्योंकि इसे कोई वाहक नहीं मिलेगा,न कहीं से लाने वाला,न कहीं से आने वाला।
*रोज शाम को 5मिनट ताली बजाएं,अपने घर की बालकनी व दरवाजे के अंदर से,तभी तो यह बाहर जाएगा।
आहारवेद।