*सैनैटाइज़र:-
*सैनैटाइज़र का अर्थ है साफ करने वाला।
*हर वो वस्तु षैनैटाइज़र है जो कीटाणु मारती है।
*मिट्टी का तेल
*सिरका
*साबुन
*एल्कोहल
- जो वस्तु किसी भी तरह के कीटाणुओं को सालों ,झेलने के बाद ,पृथ्वी से प्राप्त होती है वो कीटाणुओं को नष्ट करने की अथाह क्षमता भी करती है व
सूर्य की धूप भी।
*अत:आप इन सब का प्रयोग करें,व घबरायें नहीं।
*पर्दे हटाकर घर में तेज धूप आने दें।
*कोलीन की बोतल में,मिट्टी का तेल भरकर,धर में छिड़काव करें।
*नीम,पपीता,तेजपत्ता,काली मिर्च,लौंग,अमरूद को घर के दरवाजे व खिड़कियों के पास लगाएं,जिससे विषाणु अंदर न आ पाए।
*कहीं एकत्रित न हों।
इसे अधिक से॰अधिक शेयर कर लोगों को जागरुक करें व महामारी फैलने॰से रोकें।
अपने अपने घर में रहें।
*आहारवेद।