रंग:-

रंग:-
*बहुत खूबसूरत दुनिया है रंगों की।
*पर ये तबतक ही अच्छे हैं,जब तक जीवन में बिखरे हैं।
*अगर ये रंग भोजन में आ जायें,वो भी अप्राकॄतिक तरीके से तो बस भगवान भी मालिक नहीं है।
*क्योंकि उसने इतने सुंदर सुंदर फल व शाक बनाये हैं कि नकली की जरूरत ही नहीं है।
*रंग रासायनिक पदार्थ होते हैं,जो केक ,मिठाई,आइसक्रीम आदि के साथ शरीर में पहुँच कर नये रसायन बनाते हैं व घातक होते हैं।
बाकी सब समझदार हैं,प्रकृति के बनाये रंग बिरंगे फल व सब्जी से कस्टर्ड, रसेदार सब्जी आदि भी खाकर स्वस्थ रहा जा सकता है।
**आहारवेद।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s