जब धरती का कार्य सुचारु रूप से चलने लगा। योग द्वारा कुछ ने सिद्धि प्राप्त की।
इससे उनमें अहंकार की भावना जाग्रत हुई व हुकूमत के लिए एडी चोटी का जोर लगा दिया।
आहत जनता ने घबराकर उनकी पूजा प्रारम्भ कर दी।तभी,
माटी में खेलते एक नन्हे बालक नेअपनी बाल सुलभ हरकतों से जनता कि ध्यान खींचा।
जिसकी असली मां जेल में थी।
पर फिर भी उसने धरती माता की गोद में व गऊ माता व यशोदा मां के दूध व संरक्षण में जो बल प्राप्त किया वो पूतना जैसे जहरबुझे लोगों को यमलोक पहुँचाने व जहर से अपनी रक्षा करने के लिए काफ़ी था।
बस तब से कृष्ण नाम जहररोधी हो गया व रीना के बल व सफलता का
पर्याय बन गया।
सही लगे तो अवश्य शेयर करें।