Rainy season

टिप टिप नहीं बरसा पानी, आकाश में नजरें गडाए. बुंदेलखंड मे सूखा पडा है,
भूजल स्तर गिरता जाए,
भू खनन के कारण
पहाड़, बादल न रोक पाएं।
पहले इतना बरसता था पानी
कि नाली नदी बन जाए।
मिट्टी को पॉलीथीन से पाटा,
कि बडे पेड़ भी न उगने पाए।
फिर कहें, सरकार है दोषी, 

बुंदेलखंड में कुछ न कराए।
पॉलीथीन खिलाते गायों को, 

 खाकर गाएँ भी मरती जाएं।
अपनी गलती न दिखे किसी को, 

बस आंख बचाकर सडक पर, पॉलीथीन का ढेर लगाएं।
रीना करे लाख कोशिश
बिना सुधरे कैसे पानी ले
आएं।


Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s