अब तो व्यापारी वर्ग को खुश होना चाहिए कि,
चुंगी के रूप में जो कर हर सामान पर, हर चुंगी पर, बार बार हर राज्य में लगता था,वो अब नहीं लगेगा। अब तो केवल सामान ग्राहक को बेचते समय रसीद बनाकर रखनी होगी। जिसमें कर लगा होगा,
वो रसीद सरकार को दिखाने पर, कर वापस मिल जाएगा।
कृपया शेयर करें, जिससे कम पढे व्यापारी को राहत मिल सके। अंग्रेजी का ज्ञान न होने पर, वह लोगों के बहकावे में न आएं। कृपया बच्चों को पढाएं जरूर, जिससे सरकार गिराने की कोशिश करने वालों के चक्कर में न आएं।