आज मानव कुछ भी खा ले पर भगवान् कृष्ण ने जो भोज्य पदार्थ बनाए हैं, बस वही जीवनहै।ये आज वैज्ञानिकों ने भी सिद्ध कर दिया है।
आज दिल ने फिर धड़कना शुरू कर दिया है।आआपको यह जानकर आश्चर्य होगा। पर ऐसा ही है।
पालक के पत्तों को पानी में गलाकर, उसका तंत्रिका तंत्र न
निकाल कर, उसमें खून को भरकर, दिल से जोडकर मरते दिल को जीवन प्रदान कर यह सिद्ध किया है कि
अगर स्वस्थ जीवन चाहिए तो इन भोज्य पदार्थ को अपनाना ही होगा।