बस 11 मार्च, 2017आने वाला है. सबकी सांसें थम सी गयीं हैं,न नींद आ रही है कि सी को,
अब तो बस सबको शब्दों का….
क्या होगा? कौन आएगा कौन सी एम बनेगा यूपी पंजाब मणीपुर आदि का ? जिससे
सब जगह अमन हो जाए।…
, जनता में डर सा है,
कोई नहीँ बता रहा है
कि
उसने किसको चुना है?
गरीब बहुत खुश है कि अब कोई पैसे की धौंस नहीँ
दिखा पाएगा।
अमीर पैसा ठिकाने लगाने में लगा है
उन मकानों व गाडि़यों को, जिनका उपयोग
उसके नौकर करते हैं,
अपने कमाई का माध्यम बनाकर।
और जब फंसना हो तो मालिक तो है
हीक्योंकि सब उसीका ही तो है।
भाई,
नौकरों के तो बस ठाठ ही ठाठ है…
आदमी तो कमा कमाकर बस बेहा हुआ जा रहा है।…..
बीबियां भी नौकर को लिए ऐसे घूमती हैं,
जैसे वो आदमी को पूछती
ही नहीं,
बस आदमी के आने के पहले घर हाजिर..
क्योंकि वो कमा तो रहा है व पैसा लाकर दे रहा है,इसलिये वो जितनी देर बाहर रहे व….
देखने में तो यही लगता है
जैसे घर व बीबी नौकर की हैं, और आदमी….
चलो जब जागो तभी….