- जब कोई अचानक बेहोश हो जाता है तो,वहां खडे बंदे उसकी हथेली व तलवों को उंगलियों से मलने लगते हैं।
- ये ऊर्जा का एक शरीर से दूसरे शरीर में स्थानांतरण है।
हथेली कपड़े से नहीं मलते हैं।कभी भी भगवान की मुद्रा को ध्यान से देखें।
- अगर कोई पैर भी छू रहा है तो भी भगवान उसके सर पर हाथ नहीं रखते हैं, उसके स सेकम से कम थोडी दूर से, बिना छुऐ आशीर्वाद देते हैं।
- अंगुलियों के पोरों से ऊर्जा का स्थानांतरण होता है।
- बडे बूढ़े भी इसीलिये पैर छुलवाते हैं।
- कि बिना मेहनत के ताकत मिलती रहे
- विष्णु जी भी हमेशा लक्ष्मी जी से पैर दबवाते हैं, कि दिनभर की थकान दूर हो जाए व शरीर में स्फूर्ति का संचार हो।
- ये एक्यूप्रेशर है।