Imp2017, WHY? #50

  • इसरो ने 10 गुना कम खर्च में भारत से अंतरिक्ष उडाने की हैं। 
  • अब भारत के आगे दुनियां प्रक्षेपण के लिए कतार में खडी है। 
  • नरेंद्र मोदी इन सब यात्राओं से धन कमा कर गरीबों को अमीर बना रहा है तो कोई कैसे कह सकता है कि गरीब को लूट रहे हैं?
  • चाइनीज प्रक्षेपण में असफल रहा है।
  •  एक मंगल मिशन का साढे चार सौ करोड़ भी एक फिल्म कउ लागत से कम है।
  •  जापान के मंगल मिशन में ईंधन खत्म हो गया था।
  • चाइना का यान फुस हो गया था।मास कलर कैमरा, थर्मो सस्पैक्ट्रो मीटर, एनैलाइज़र व अन्य उपकरण हैं जो पता लगाकर बताएंगे कि मंगल पर पानी कहां गया व मौसम क्यूँ अचानक बदल जाता है? 
  • फिर उलझन क्यों? 
  • देश को एक बार तिरंगे के नीचे क्यूँ नहीं करते? 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s