वाद#122:-)

  • देश को कौन चला सकता है? 
  • परिवार को,   
  • जाति को, 
  • समाज(जिसमें पूरे समाज के लोग आते हैं ), 
  • या राष्ट्र(जिसमें हर धर्म व जाति व समाज के लोग आते हैं ) को चलाने वाला।

आज चुनाव का समय है।

  • क्या किसी ने आप व आपके कुटुम्ब को पढाया,कि आपके घर के सदस्य के साथ कोई धोखा न कर सके। 
  • क्या पढकर कोई अच्छा जॉब मिला? 
  • कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई और आरक्षण वाला ले गया? 
  • क्या कहीं ये तो नहीं
  • क्या गठबंधन एक अकेले जीत न पाने के विचार से लिया गया फैसला है? 
  •  कि सबसे बड़ी पदवी, जो देश व राज्य 67साल से चला रही है,
  • उसीका चुनाव सही नहीं है।
  • क्या नोट बंदी सै सामान्य जनता परेशान हुई? 
  • सामान्य जनता क्या इतनीअमीर —
  • अगर किसी मरीज की जान गयी तो वो क्या उस डॉ की अमानवीयता नहीं है जिसने नोटबंदी के बाद भी बिना रू के इलाज नहीं किया? 
  • क्या पहले पढाई जरूरी नहीं है कि आप–
  • क्यादेश की सीमा पर व्यापार व चाइना के सामान की बिक्री बंद कर, देश वासियों की रक्षा करना गलत है?
    अब सब आप सब के ऊपर है कि आप
  • क्या आपके राज्य की सुरक्षा, नगर निगम ,
    जल निगम, विद्युत विभाग,, नगर पालिका आदी सब दुरूस्त हैं? अगर हां, तो कोई बात नहीं।
    अगर नहीं तो चुनें। – /span>
  • तो फिर आप सब बातों को ध्यान में रखकर ही वोट देंगे? 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s