REVA, RIVER#37

शिव का पसीना, रेवा या नर्मदा
नदी कहलाता है।

  • महाकाल के अमरकंटक की चोटी से इसका उद्गम है।
  •  यह भारत की प्रमुख नदी में से एक है। 
  • ये मध्यप्रदेश व गुजरात से होकर बहने वाली नदी है।
  • नर्मदा नदी के किनारे
    संगमरमर के पहाड़ हैं।
  •  ये जबलपुर में है।
  •  ये भेडाघाट के नाम से भी जाना जाता है। 
  • पत्थर में जबसंगमरमर नाम लिया जाए, उस पर अगर पहाड़ भी संगमरमर के ही हों तो कहना ही क्या? 
  • पर अब इसकी सफाई चल रही है। 
  • वैसे जल ही जीवन है। 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s