All u wanna
- अगर आप ठंड के कारण बाल नहीं धोना चाहते हैं, तो आप कर ऐसा सकते हैं।
- बहुत सी ऐसी प्राकृतिक चीजें हैं, जिनकेप्रयोग से हम अपने-आप को, हर मौसम में स्वस्थ व अच्छा रख सकते हैं।
- एक खुश्बू से भरा स्नान, बालों की व त्वचा की देखभाल के
लिए आप मेरे अन्य ब्लॉग देखकर फॉलो कर सकते हैं व शेयर व कमेन्ट कर सकते हैं।
ये मैं स्वयं करती हूं।
ग्वारपाठा का एक टुकड़ा लेकर बालों में उसको एक ओर से छीलकर अंदर का भाग बालों पर रगडें, फिर सूखने दें।- ़र सूखने पर कंघी करें।
- एक एकबाल सुलझ जाता है।नहाते वक्त सर से पानी डालकर भी,
- अगर सप्ताह में एकबार भी सर बगैर शैंपू धोएं गे तो बाल न ही उलझते हैं, न ही टूटते हैं व पूरी ठंड आराम से निकल जाती है।
- पहले क्या जब शैंपू व साबुन नहीं था तो क्या लोगों के बा ल उलझे रहते थे?