- अलाउद्दीन खिलजी ने रानी पदमावती की एक झलक पानी में देखकर, उसे पाने के लिए उसके राज्य पर चढाई करदी थी। ,
- जिसके कारण रानी ने, आग में जलकर अपने प्राणों की आहुति देदी थी।
- प्राचीन भारत में पुराण उठाकर देख लें, पर्दा प्रथा नहीं थी।
- जब बाहरी लोगों ने आक्रमण करने शुरु किये, तो स्त्री की रक्षा के लिये पर्दा प्रथा शुरू की गयी।