INCEPTION(2010)
हीरो सपना देखता है व सपने में एक और सपना कि उसे बच्चों
से मिलने में खतरा है। क्योंकि सब समझते हैं कि….. अपनी बीबी का. उसकी बीबी समझती है कि अगर वो अपने प-ति के साथ ऊपर से कूदकर अगर जान दे देगीतो वो ज्यादा खुश होगी। पर मना करने के बाद भी वो सपने में जान दे देती है।सब हीरो को ही दोषी समझते हैं। बच्चे नानी केपास हैं। केवल एक आदमी असलियत जानता है। वो सपने में एक ऐसी सहायक रखता है जो किसी भी इंसान का दिमाग़ पढकर उसके
दिमाग़ में अपने सपने पहुँचा दे व अपने काम कराये व सपना दिखाए।। .सच जानने वाला.
उसे धमकाताहै व
हर नेता यही करता है।एक सपना देखता है व सबको अपने सपने दिखाता है। हरेक के दिमाग़ में अपना सपना उतार कर अच्छे सपने दिखाता है। उसको थोड़ा सा मददकर विश्वास जीतकर लूट लेता है। गलत काम में लगाकर बीबी बच्चों व पुलिस का डर का सपना (सपने में सपना ) दिखा कर नौकर बना लेता है व अपने पास ही रखता है।वो समझता है कि वो बड़ा खुश है पर कभी उसने सोचा कि वो जो कर रहा है वो क्या उसका सपना है या वो किसी और के सपने को जी रहा है जो उसके दिमाग़ में पहुँचा या गया है। जबकि ऐसा कुछ है ही नहीं। जब उसे अहसास होता है तब तक वह सपने में ही सब समापन कर देता है।
एnbsp;
MOVIE REVIEW#1
Advertisements