ये तो सबको मालूम पड़ ही गया है कि भारत में 500व1000केनोटबंद कर दिए गये हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 8, नवम्बर 2016 को रात 8बजे एनाउंस कर दिया था।
किसी भी पर्सन को पता नहीं था, अचानक शहर में सन्नाटा छागया।सभी जो फेसबुक पर पूरे दिन रहते थे।अचानक शांत हो गये। सारे मार्केट बंद। सारे मार्ग खाली। जिस पॉल्यूशन को कोई सरकार नहीं हटा पाई, एक दिन में… –
जिस जैम को कोई नहीं हटा पाया, वो भी……
अपने पैसों की अकड़
जो दिखा ते, वो भी…..
जो गड्डी लहराकर चलते वो भी….
चाइनीज बेचकर जो चाइना को अमीर कर रहे थे…. वो भी।
आगे वैसे जनता तो इसमे खुश ही है। ये 1978में भी तो हुई थीपर
अब तो। ये कालेधन नहीं देशद्रोह पर है…
ये एक चक्रव्यूह तो नहीं.
वैसे जो इससे खुश हैं, इसे लाइक करें।
SANGHARSH 71
Advertisements